pub-5493207025463217 बीएसई 39 हजार के पार और निफ्टी भी 11,500 स्तर के करीब, इंडसइंड बैंक के शेयर में 5% की बढ़त - SBEDINEWS

Subscribe Us

.org/

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

मंगलवार, 1 सितंबर 2020

बीएसई 39 हजार के पार और निफ्टी भी 11,500 स्तर के करीब, इंडसइंड बैंक के शेयर में 5% की बढ़त

Responsive Ads Here

 

bse-nse-sensex-14_1598932359

मंगलवार को कारोबार के दूसरे दिन बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी बढ़त के साथ खुला। बीएसई सेंसेक्स आज 125 अंकों की बढ़त के साथ 38,754 अंकों पर खुला है। वहीं निफ्टी 11,450 के स्तर पर खुला। सेंसेक्स 39 हजार के स्तर के करीब और निफ्टी 11,500 के स्तर के करीब कारोबार कर रहा है। इंडसइंड बैंक में 5 फीसदी की बढ़त है।

इससे पहले सोमवार को बीएसई 421 अंक ऊपर और निफ्टी 122 पॉइंट की बढ़त के साथ खुला था, लेकिन पूर्वी लद्दाख में चीनी सेना के मूवमेंट बढ़ने से बाजार में भारी बिकवाली देखने को मिली। शेयर बाजार कल ऊपरी स्तर से 1381 अंक फिसल कर 38,628 अंकों पर बंद हुआ। कल शाम आए चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में देश की आर्थिक विकास दर यानी जीडीपी की ग्रोथ रेट में 23.9 प्रतिशत की गिरावट आई है।

कल शेयर बाजार ने सोमवार को एक और रिकॉर्ड बनाया और 40 हजार का आंकड़ा पार किया, हालांकि इस स्तर पर बाजार ज्यादा देर तक थमा नहीं। वहीं निफ्टी भी 11,700 के स्तर को पार कर 11,753 के स्तर पर कारोबार करने लगा था, लेकिन खबरों के चलते बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली।

दुनियाभर के बाजारों में रही बढ़त
सोमवार को दुनियाभर के बाजारों में गिरावट देखने को मिली। अमेरिकी बाजार डाउ जोंस 0.78 फीसदी की गिरावट के साथ 223.82 अंक नीचे 28,423.10 पर बंद हुआ था। वहीं, दूसरे अमेरिकी बाजार नैस्डैक में 0.96 फीसदी बढ़त के साथ 114.84 अंक ऊपर 12,110.70 पर बंद हुआ था। दूसरी तरफ, एसएंडपी 0.22 फीसदी गिरावट के साथ 7.70 पॉइंट नीचे 3,500.31 पर बंद हुआ था।

इधर, चीन का शंघाई कंपोजिट 0.04 फीसदी बढ़त के साथ 1.50 अंक ऊपर 3,397.17 पर बंद हुआ था। इटली, जर्मनी और फ्रांस के बाजार भी गिरावट के साथ बंद हुए थे।

कोरोना से देश और दुनिया में मौतें
देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 36,87,939 हो गई है। इनमें 7,84,540 की रिपोर्ट पॉजिटिव है। वहीं 28,37,377 संक्रमित ठीक हो गए हैं। देश में अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 65,437 हो चुकी है। ये आंकड़े covid19india.org के अनुसार हैं। दूसरी तरफ, दुनियाभर में कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 25,633,244 हो चुकी है। इनमें 854,747 की मौत हो चुकी है। अमेरिका में कोरोना से मरने वालों की संख्या 187,736 हो चुकी है।

bse-nse-sensex-17_1598932205

10:06 AM फ्यूचर रिटेल के शेयर में 10 फीसदी की गिरावट है।

untitled_1598935010

10:01 AM बीएसई ऑटो में शामिल 15 कंपनियों में से 13 में बढ़त और 2 में गिरावट है। आयशर मोटर के शेयर में 2 फीसदी तक की बढ़त है।

untitled_1598934692

09:55 AM बीएसई सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों के स्टॉक्स में से 23 में बढ़त और 7 में गिरावट है। ओएनजीसी के शेयर में 3 फीसदी से ज्यादा की गिरावट है।

untitled_1598934363

09:40 AM बीएसई में शामिल सभी 23 सेक्टर्स में बढ़त है।

untitled_1598933459

09:38 AM बीएसई के 32 इंडेक्स में से 31 में बढ़त और 1 में गिरावट है।

untitled_1598933308

09:20 AM बीएसई सेंसेक्स 49.68 ऊपर 38,677.97 पर और निफ्टी 4.25 नीचे 11,383.25 पर कारोबार कर रहा है।

सोमवार को दुनियाभर के बाजारों का हाल

untitled_1598932512


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
bse-nse-sensex-14_1598932359
चीन का शंघाई कंपोजिट 0.04 फीसदी बढ़त के साथ 1.50 अंक ऊपर 3,397.17 पर बंद हुआ था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad