pub-5493207025463217 पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी के साथ हुई महीने की शुरुआत, दिल्ली में पेट्रोल 82.8 रुपए प्रति लीटर पर पहुंचा - SBEDINEWS

Breaking

Subscribe Us

.org/

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

मंगलवार, 1 सितंबर 2020

पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी के साथ हुई महीने की शुरुआत, दिल्ली में पेट्रोल 82.8 रुपए प्रति लीटर पर पहुंचा

Responsive Ads Here

 

7771598236820_1598928130

सितंबर महीने की शुरुआत पेट्रोल के दामों में बढ़ोतरी के साथ हुई है। सरकारी तेल कंपनियों ने मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल के दाम में 5 पैसे प्रति लीटर का इजाफा किया है। इसके साथ ही दिल्ली में पेट्रोल के कीमत 82.08 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गई है। हालांकि, डीजल की कीमत में आज फिर कोई फेरबदल नहीं हुआ है।


अगस्त में 1.60 रुपए महंगा हुआ पेट्रोल
अगस्त महीने में 12 बार पेट्रोल का भाव बढ़ा था। इस दौरान पेट्रोल की कीमत में 1 रुपए 60 पैसे का इजाफा हुआ है। 16 अगस्त से 31 अगस्त तक 16 दिनों में अब तक 12 बार पेट्रोल के भाव में बढ़ोतरी हुई। हालांकि, डीजल की कीमत में पिछले 30 दिनों से कोई फेरबदल नहीं हुआ है।


जुलाई में सिर्फ डीजल ही हुआ था महंगा
बीते जुलाई में देखा जाए तो सरकारी तेल कंपनियों ने सिर्फ डीजल का दाम ही बढ़ाया था। उस दौरान 10 किस्तों में डीजल के दाम बढ़ाए गए थे। उससे डीजल 1.60 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है। पेट्रोल की बात करें तो इसमें उस महीने इसकी कीमत में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई थी।

प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम

शहर का नाम पेट्रोल/रुपए लीटर डीजल/रुपए लीटर
दिल्ली 82.08 73.56
मुंबई 88.73 80.11
चेन्नई 85.04 78.86
कोलकाता 83.57 77.06
इंदौर 89.86 81.38
भोपाल 89.81

81.32

जयपुर 89.35 82.62
पटना 84.70 78.72

रोजाना सुबह 6 बजे तय होते हैं पेट्रोल-डीजल के रेट

ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज़ाना पेट्रोल और डीजल के रेट तय करती हैं। इंडियन ऑयल , भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम रोज़ाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की दरों में संशोधन कर जारी करती हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
7771598236820_1598928130
ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज़ाना पेट्रोल और डीजल के रेट तय करती हैं

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad