pub-5493207025463217 चारु सिन्हा श्रीनगर सीआरपीएफ की आईजी बनीं, यहां आतंकियों के खिलाफ सभी आपरेशन की अगुआई करेंगी - SBEDINEWS

Breaking

Subscribe Us

.org/

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

मंगलवार, 1 सितंबर 2020

चारु सिन्हा श्रीनगर सीआरपीएफ की आईजी बनीं, यहां आतंकियों के खिलाफ सभी आपरेशन की अगुआई करेंगी

Responsive Ads Here

 

charu-sinha-f1_1598937143

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर सेक्टर में सीआरपीएफ की कमान पहली बार महिला पुलिस अफसर को सौंपी जा रही है। चारु सिन्हा को यहां इंस्पेक्टर जनरल (आईजी) की पोस्ट पर तैनात किया गया है। अभी वे इसी पद पर जम्मू सीआरपीएफ में तैनात थीं।

चारु 1996 बैच की तेलंगाना कैडर की आईपीएस अधिकारी हैं। यह पहला मौका नहीं है जब उन्हें एक मुश्किल काम सौंपा गया है। इससे पहले वे बिहार सेक्टर में सीआरपीएफ आईजी रही हैं। उन्होंने यह जिम्मेदारी अप्रैल 1918 में संभाली थी। वहां उन्हें नक्सलियों के खिलाफ मुहिम की अगुआई करने भेजा गया था।

नक्सलियों से मुकाबले के लिए बिहार भेजा था

बिहार में उनकी अगुआई में नक्सलियों के खिलाफ कई ऑपरेशन चलाए गए। इसके बाद बतौर आईजी उनका तबादला जम्मू सीआरपीएफ में कर दिया गया था। यहां उन्होंने लंबा और सफल कार्यकाल पूरा किया। सोमवार को उनका तबादला श्रीनगर किए जाने का ऑर्डर जारी किया गया। श्रीनगर सेक्टर में कभी महिला अफसर को कमान नहीं सौंपी गई थी। इस सेक्टर में सीआरपीएफ आतंकियों के खिलाफ सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ मिलकर काम करती रही है।

श्रीनगर सेक्टर ने 2005 में कामकाज शुरू किया

सीआरपीएफ के मौजूदा डायरेक्टर जनरल (डीजी) एपी माहेश्वरी भी 2005 में श्रीनगर सेक्टर के आईजी रहे हैं। श्रीनगर सेक्टर श्रीनगर के ब्रिन निशात में स्थित है। इसने 2005 में काम करना शुरू किया था। इसके अंतर्गत जम्मू-कश्मीर के तीन जिले- बड़गाम, गांदरबल, और श्रीनगर हैं। इसमें दो रेंज, 22 एग्जीक्यूटिव यूनिट और तीन महिला कंपनियां हैं। सिन्हा इस इलाके में सभी ऑपरेशनों की अगुआई करेंगी।

और भी अफसरों के तबादले हुए

चारु के अलावा के अलावा सीआरपीएफ में आईपीएस ऑफिसर महेश्वर दयाल को झारखंड सेक्टर, पीएस रानपिसे को जम्मू सेक्टर और राजू भार्गव को वर्क में भेजा गया है। पीएस रानपिसे जम्मू सेक्टर में चारू सिन्हा की जगह लेंगे। इनके अलावा राजेश कुमार, संजय कौशिक, राकेश कुमार यादव, आरएपएस बहड़ और प्रमोद कुमार पांडे का भी तबादला किया गया है।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
charu-sinha-f1_1598937143
चारु 1996 बैच की तेलंगाना कैडर की आईपीएस अधिकारी हैं। -फाइल फोटो

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad