pub-5493207025463217 टीम इंडिया कोहली और शमी के बिना उतरेगी, लगातार तीन सीरीज जीतने का रिकॉर्ड बनाने के लिए मैच जीतना जरूरी - SBEDINEWS

Breaking

Subscribe Us

test banner

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

शुक्रवार, 25 दिसंबर 2020

टीम इंडिया कोहली और शमी के बिना उतरेगी, लगातार तीन सीरीज जीतने का रिकॉर्ड बनाने के लिए मैच जीतना जरूरी

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट की सीरीज का दूसरा मैच कल से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। यह बॉक्सिंग-डे टेस्ट है। सीरीज जीतने की दौड़ में बने रहने के लिए भारतीय टीम को यह मैच जीतना भी जरूरी है। पहले मैच में भारत को 8 विकेट से हराकर ऑस्ट्रेलिया सीरीज में 1-0 से आगे है।

भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछली दो सीरीज जीत चुकी है। ऐसे में वह इस सीरीज को भी जीतकर इतिहास रचना चाहेगी। टीम इंडिया अब तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार 3 सीरीज नहीं जीत सकी।

2018 में ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराया था

टीम इंडिया ने पिछली बार 2018 में ऑस्ट्रेलिया टीम को उसी के घर में टेस्ट सीरीज में 3-1 से शिकस्त दी थी। टीम की ऑस्ट्रेलिया में यह पहली टेस्ट सीरीज जीत थी। भारत ने ऑस्ट्रेलिया में अब तक 12 में से 8 टेस्ट सीरीज हारीं और 3 ड्रॉ खेली हैं।

मेलबर्न में पिछला टेस्ट जीती थी टीम इंडिया

भारतीय टीम का मेलबर्न में टेस्ट रिकॉर्ड भले ही खराब रहा हो, लेकिन पिछला मैच इंडिया ने ही जीता था। 2018 के ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर भारतीय टीम ने मेजबान को मेलबर्न में खेल गए बॉक्सिंग-डे टेस्ट में 137 रन से शिकस्त दी थी।

कोहली और शमी के बिना उतरेगी भारतीय टीम

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली पहले टेस्ट के बाद पैटरनिटी लीव पर चले गए हैं। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी चोट के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं। पहले टेस्ट की दूसरी पारी में बैटिंग करते हुए उनके हाथ में बॉल लग गई थी।

रहाणे और पुजारा पर बैटिंग का दारोमदार

कोहली की गैरमौजूदगी में अजिंक्य रहाणे टीम की कप्तानी संभालेंगे। चेतेश्वर पुजारा के साथ उन पर भी बल्लेबाजी का दारोमदार रहेगा। दोनों मौजूदा टीम में शामिल प्लेयर्स का मेलबर्न में परफॉर्मेंस देखें तो टॉप-5 में सिर्फ यह दो ही भारतीय शामिल हैं। दोनों ने 1-1 शतक भी लगाया है। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ टॉप पर हैं। उन्होंने टॉप-5 में शामिल बाकी सभी बैट्समैन के कुल रन से भी ज्यादा स्कोर किया है।

मेलबर्न में उमेश और अश्विन सबसे कामयाब भारतीय बॉलर

मेलबर्न में भारतीय बॉलर्स का परफॉर्मेंस देखें तो मौजूदा टीम में उमेश यादव और रविचंद्रन अश्विन सबसे कामयाब हैं। ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लियोन 9 टेस्ट में 31 विकेट लेकर टॉप पर हैं। शमी की गैरमौजूदगी में उमेश और अश्विन के अलावा जसप्रीत बुमराह पर गेंदबाजी का जिम्मा रहेगा। शमी की जगह मोहम्मद सिराज को डेब्यू का मौका मिल सकता है।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 100वां टेस्ट

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक कुल 99 टेस्ट मैच खेले गए। इसमें भारत ने 28 और ऑस्ट्रेलिया ने 43 मैच जीते हैं। 27 मैच ड्रॉ और 1 बेनतीजा रहा। ऑस्ट्रेलिया में दोनों के बीच 49 मैच खेले गए। इसमें से भारत ने सिर्फ 7 और ऑस्ट्रेलिया ने 30 मैचों में जीत हासिल की। 12 मैच ड्रॉ रहे।

मौसम और पिच रिपोर्ट

मेलबर्न में टेस्ट के दौरान पहले दिन न्यूनतम तापमान 18 और अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहेगा। दूसरे दिन बारिश की संभावना है। बाकी दिन बादल छाए रहने का अनुमान है। पिच से बल्लेबाजों को मदद मिलेगी। स्पिनर्स को भी पिच मददगार रहेगी।

भारतीय टीम

  • बैट्समैन: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, पृथ्वी शॉ, शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर) और ऋषभ पंत (विकेटकीपर)।
  • ऑलराउंडर: हनुमा विहारी, रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन।
  • बॉलर: कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, नवदीप सैनी, उमेश यादव और मोहम्मद सिराज।

ऑस्ट्रेलिया टीम

  • बैट्समैन: टिम पैन (कप्तान और विकेटकीपर), डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), जो बर्न्स, मार्कस हैरिस और ट्रेविस हेड।
  • ऑलराउंडर: कैमरून ग्रीन, मार्नस लाबुशाने और माइकल नेसेर।
  • बॉलर: पैट कमिंस, सीन एबॉट, जोश हेजलवुड, नाथन लियोन, जेम्स पैटिंसन, मिचेल स्टार्क और मिचेल स्वेप्सन।


आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Australia vs India, IND VS AUS 2nd Test Match: Head-to-Head Record, Preview Prediction Details Boxing day test


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/34DwRTx

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Responsive Ads Here