
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ यूट्यूब चैनल पर पसंद नहीं किया जा रहा है। प्रधानमंत्री के 30 अगस्त के ‘Prime Minister Narendra Modi's Mann Ki Baat with the Nation’ को करीब साढ़े चार लाख डिस्लाइक मिल चुके हैं। जबकि 66 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया था। सोमवार दोपहर तक उनके कार्यक्रम को 15 लाख 30 हजार 622 व्यूज मिले।
प्रधानमंत्री रविवार को 68वीं बार मन की बात कार्यक्रम में लोगों से रूबरू हुए थे। उन्होंने कहा, ‘आत्मनिर्भर भारत में टॉय इंडस्ट्री को बड़ी भूमिका निभानी है। दुनिया में खिलौना बाजार 7 लाख करोड़ रुपए का है, लेकिन इसमें भारत की हिस्सेदारी काफी कम है। असहयोग आंदोलन के समय गांधीजी ने कहा था कि यह भारतीयों में आत्मविश्वास जगाने का आंदोलन है। ऐसा ही हमें आत्मनिर्भर भारत आंदोलन को बनाना है।’
राहुल ने भी साधा था निशाना
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी की मन की बात पर निशाना साधा। उन्होंने ट्वीट किया कि नीट-जेईई के स्टूडेंट्स प्रधानमंत्री से परीक्षा पे चर्चा करना चाहते थे, लेकिन उन्होंने खिलौने पे चर्चा कर ली।
JEE-NEET aspirants wanted the PM do ‘Pariksha Pe Charcha’ but the PM did ‘Khilone Pe Charcha’.#Mann_Ki_Nahi_Students_Ki_Baat
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 30, 2020
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें